हेमंत शर्मा, इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में पहुंचते ही बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। 67 साल पहले 1952 में कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर को संसद में जाने से रोका, अपना प्रत्याशी खड़ाकर अंबेडकर को हराया था। बीजेपी ने राहुल गांधी से महू में बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर माल्यार्पण से पहले कान पकड़कर उठक बैठक लगाकर माफी मांगने की बात कही। साथ ही जननायक टंट्या भील मामा के परिवार से भी राहुल गांधी माफी मांगे। गलत इतिहास बताकर कांग्रेस ने टंट्या भील मामा को कटघरे में खड़ा किया है।

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेरते नजर आ रही है। भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी कांग्रेस जोड़ो यात्रा बता रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी टांटिया मामा के परिवार से मिलने का प्रयास पर तंज कसते हुए टंट्या भील मामा के परिवार से राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कह रही है।

बीजेपी ग्रामीण नगर अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है टंट्या मामा क्रांतिकारी जन नायक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस की सरकार ने उनको सम्मान देने की बजाय डाकू और लुटेरा बताकर प्रचारित किया। आज तक उनकी पहचान एक डाकू लुटेरे के रूप में ही बनी हुई थी। जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनको सम्मान देकर उनके सही इतिहास को समाज के बीच पेश किया है।

सोनकर ने कहा कि राहुल बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करने जाने वाले हैं। उनको अनुसूचित जाति से भी माफी मांगना चाहिए। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पहले उठक बैठक लगाना चाहिए। कान पकड़कर माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस हमेशा से अनुसूचित जाति बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है। इसके अलावा सदन में जब भी खड़े हुए तो उनके सामने अपना प्रत्याशी खड़ा कर आंबेडकर को रोकने का प्रयास किया। इसके साथ ही सदन में बाबा भीमराव अंबेडकर का फोटो भी नहीं लगाया गया था।अब राहुल गांधी महू स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर माल्यार्पण करने की बात कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus