दिल्ली. कांग्रेस द्वारा रविवार को दिल्ली में एक ‘जन-आक्रोश रैली’ की जा रही है. इस रैली में देश भर से हजारों पदाधिकारी और कार्यकार्त शामिल होने पहुंचे हुए है. जिन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सभा को संबोधित किया. रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया .  कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद दिल्ली में राहुल की यह पहली रैली है.

सभा को संबोधित करते हुए जहां एक ओर सोनिया ने देश में बच्चियों की सुरक्षा पर चिन्ता जाहिर की तो वहीं दूसरी ओर मनमोहन सिंह ने मोदी को उनके वादे याद दिलाया. इसके अलावा राहुल ने बड़े ही सख्त अंदाज में कहा कि चेताया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर का बच्चा, यह मार-पीट से नहीं डरता है.

राहुल ने कहा …

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं रैली को संबोधित.मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से पूछता हूं खुश हो तो जवाब मिलता है- नहीं. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं. वायदा कर देते हैं. पर सच्चाई नहीं होती. हिंदुस्तान आस्था का देश, मंदिरों-मस्जिदों-चर्चों का देश है. मोदी भाषण देते हैं और लोग उसमें सच्चाई खोजते हैं. मोदी भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं और कर्नाटक में उनके पीछे बीएस येदियुरप्पा खड़े होते हैं. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया चीन दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने चीन में डोकलाम पर एक शब्द नहीं बोला. राहुल ने कहा पहले दोनों नेता गुजरात में झूला झूले, अब ये चाय चख रहे हैं, चीन डोकलाम में बॉर्डर पोस्ट बना रहा है और भारत के पीएम बिना एजेंडे के वहां बैठे हुए हैं.

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा आईआईटी , आईआईएम में हर संस्थान में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं. 2 करोड़ रोजगार की बात की थी, रोजगार छोड़ो 8 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

राहुल गांधी ने कहा कि 60 महीनों में मोदी ने देश को बेरोजगारी दी, गब्बर सिंह टैक्स दिया, छोटे दुकानदारों को खत्म किया, चीन के सामने खड़े नहीं हो पाए. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीतेगी. राहुल ने कहा कर्नाटक चुनाव के बाद वे मानसरोवर की यात्रा करेंगे.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है, इसको मारो-पीटो यह नहीं डरने वाला है.पंजाब में पूछो बेअंत सिंह कौन थे, किसके लिए मरे, असम में कितने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर राज्य में जान दी, सत्ता के लिए नहीं, सत्य के लिए!

 

सोनिया गांधी ने क्या कहा …

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय देश में बेटियां सुरक्षित नहीं, उनके अपराधियों को संरक्षण मिल रहा. सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी उस बादे के बारे में पूछा है जिसमें मोदी ने कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा का क्या हुआ. सोनिया ने कहा की क्या ऐसे ही देश के लिए हमारे नेताओं ने अपना सबकुछ त्याग दिया था. तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मीडिया को बोलने की आजादी नहीं, मीडिया को दबाया जा रहा है. न्याय व्यवस्था जिस दौर से गुजर रही है, ऐसा कभी नहीं हुआ. जो हो रहा है, यह देश के लिए नाज़ुक दौर.

मनमोहन सिंह ने कहा…

वही जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत वादे किए थे. अब उन वादों का हिसाब देने का समय आ गया. मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में कामयाब नहीं. किसानों से किए गए वादे भी अधूरे रहे, ये सरकार किसान विरोधी है. मनमोहन ​सिंह ने कहा कि आज युवा परेशान हैं, बेरोजगार हैं, देश में हर तरफ निराशा फैल रही. महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं. मनमोहन सिंह ने पूछा हर साल 2 करोड़ के रोजगार का क्या हुआ, डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करने के वादे का क्या हुआ. इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत में लोकतंत्र को खतरा बढ़ रहा है. इसके मजबूत करने के लिए हम सबको मिलकर सरकार का मुकाबला करना होगा.