दिल्ली. जनआक्रोश रैली में राहुल गांधी ने हाल ही अपनी कर्नाटक की हवाई यात्रा के अनुभव साझा किया. राहुल गांधी ने बताया कि जब वे कर्नाटक जा रहे थे तो अचानत उनका प्लेन 8 हजार फीट नीचे आ गया. इस घटना से वे इतना डर गए कि लगा अब जिंदगी यहीं समाप्त हो रही है. वे अंदर से हिल गए थे. इस दौरान उनको कैलाश मानसरोवर की याद आई. वे चाहते हैं कि कर्नाटक चुनाव के बाद 15 दिन की छुट्टी लें और कैलाश मानसरोवर होकर आएं.
प्लेन में आई थी तकनीकी गड़बड़ी
गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार्टर्ड प्लेन में तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ गई थीं. घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी अपने कुछ सहयोगियों के साथ दिल्ली से कर्नाटक के रास्ते में थे. हालांकि समय रहते प्लेन को हुबली में सुरक्षित उतार लिया गया था. डीजीसीए ने कहा कि ऑटो पायलट मोड में कोई गड़बड़ी थी और पायलट ने बाद में उसे मैनुअल मोड में डाला और विमान को सुरक्षित उतारा.