कुमार इंदर, जबलपुर/ हेमंत शर्मा, इंदौर। जबलपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बाइक सवार तीन युवकों को जोधपुर पड़ाव के पास तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: कमलनाथ के करीबी नेता नरेंद्र सलूजा BJP में शामिल, बोले- ऐसे नेता के साथ नहीं रह सकता, जिस पर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप हो

घटना चरगवा थाना इलाके की है। तीनों युवक सब्जी मंडी में मटर बेचकर अपने घर जा रहे थे, तभी जोधपुर पड़ाव के पास यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेल हादसा: बरौनी एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, प्लेटफार्म से यार्ड में जाते समय हुआ हादसा

जीजा की लाइसेंसी बंदूक से साले को लगी गोली

इधर, इंदौर में बायपास पर कार में जीजा की लाइसेंसी बंदूक से खेलते समय अचानक गोली चल गई और गोली साले के पैर पर जा लगी। घटना में प्रदीप सहगल घायल हो गया। उस इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लसूड़िया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus