अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नियम के विरुद्ध चल रहे 125 ऑटो रिक्शा जब्त किया है।
दरअसल, उच्च न्यायालय ने बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित ऑटो के विरुद्ध जब्ती और अन्य कार्रवाई के लिए निर्देश दिये है. निर्देशित किया है कि बिना परमिट के अवैध ऑटो रिक्शा संचालन करते पाये जाने पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की जाकर प्रकरणों को न्यायालय के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत किया जाये।
इसी कड़ी में राजधानी यातायात पुलिस ने 511 ऑटो चेक कर 125 ऑटो को जब्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सफर के दौरान मौत से सामना: ट्रक ने पीछे से बस को मारी टक्कर, गड्ढे में गिरी बस, 27 यात्री घायल
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक और संचालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें ऑटो रिक्शा चालकों को हमेशा निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए है। ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, बीमा, परमिट, टैक्स रसीद रखना जरूरी होगा। अतिरिक्त सीट लगाने पर कार्रवाई होगी। नियम का उल्लंघन किये जाने पर वाहन का परमिट निरस्त किया जाएगा।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का पालन करना होगा। बीड़ी, सिगरेट, मदिरा का सेवन, नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियम के विरुद्ध ऑटो चालक और संचालक दोनों पर कार्रवाई होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक