लोकेश प्रधान,रायगढ़  . बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पिहरा में आजकल हर शख्श डर के मारे सहमा हुआ है. लोगों के रातों की नींद उड़ चुकी है. गांव के लोगों ने स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन और विधायक को लिखित आवेदन सौंपकर सबकी जान बचाने गुहार लगाई है. गांव वालों का कहना है कि पिहरा गाँव जल्द ही जमीन में धंस जाएगा. लोगों का कहना है कि आए दिन इस गांव में धरती डोल जाती है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने आज पिहरा गांव पहुँचकर ग्रामीणों से मामले की विस्तृत जानकारी ली. कुछ ग्रामीणों से बात करते ही उनका दर्द छलक पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में अपने आप उनके घरों की खिड़कियाँ चटक जाती है. दरवाजे टूटने लगते हैं. दीवारों में आपने आप दरारें पड़ने लगी है.

हमारी टीम ने जब गांव के कुछ थोड़े अधिक पढ़े-लिखे लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि यहाँ भूगर्भ वैज्ञानिकों को रिसर्च करने की जरुरत है. इस गांव के जमीन के नीचे कुछ ना कुछ कोई बड़ी आंतरिक क्रियाएं हो रही है. आपको बता दें कि पिहरा गांव के तारपाली मोहल्ले में यह घटनाएँ आये दिन बार-बार घटित हो रही है. ऐसे में यहाँ निवास करने वाले  90 लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं,