रायपुर. शिक्षाकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी मांगों पर सरकार फैसला लेगी. शिक्षाकर्मियों का एक प्रदेश स्तर का सम्मेलन जून दूसरे सप्ताह में होने जा रहा है. संभावना है कि इसी सम्मेलन में मुख्यमंत्री रमन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
पुरानी है शिक्षाकर्मियों की मांग
प्रदेश में शिक्षाकर्मियों की संवीलियन समेत समान काम समान वेतन जैसी कई मांगे हैं, जो की काफी पुरानी हैं. इन मांगों को लेकर शिक्षाकर्मी संघ कई बार आंदोलन कर चुका है. लेकिन सरकार और इनके बीच कोई बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मिले सीधे आश्वासन ने शिक्षाकर्मियों में नई उम्मीद जगा दी है.