रायपुर. पीजी डागा कन्या महाविद्यालय के कॉलेज शासी निकाय ने सहायक प्राध्यापक डॉ शिखा मित्रा को कहा है कि वे कॉलेज की प्राचार्य नहीं होंगी बल्कि संचालन समिति के निर्णयानुसार डॉ संगीता घई कॉलेज की प्रिंसिपल होंगी. बीते दिनों प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके दुबे को निलंबित कर दिया गया है. चूँकि डॉ डीके दुबे ने निलंबन आदेश के बावजूद कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ शिखा मित्रा को प्रभार सौंपने की लिखित पत्र जारी कर दिया था.
डागा कॉलेज शासी निकाय ने निलंबित प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके दुबे के पत्र व्यवहार को अवैध बताते हुए उनकी किसी भी प्रकार की लिखित बातों को मानने से इंकार कर दिया है. साथ ही कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ शिखा मित्रा को इस बाबत लिखित में जानकारी दे दी है. कॉलेज शासी निकाय ने आगे कहा है कि नियमानुसार डॉक्टर संगीता गई प्रभारी प्राचार्य के आदेशों एवं निर्देशों के अधीन अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.
सेवा से निलंबन के उपरांत डी के दुबे द्वारा महाविद्यालय के संचालन में यदि किसी भी प्रकार का व्यवधान स्वयं या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से उत्पन्न किया जाएगा तो महाविद्यालय प्रबंधन उक्त संबंध में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट करने एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु बाध्य होगा.