लखनऊ. राजधानी लखनऊ के इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नौकरी स्कैम मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. इस स्कैम में बड़े अफसरों की भूमिका की जांच हो रही है. वहीं रिमांड पर लेकर प्रियंका मिश्रा से पूछताछ की जाएगी. साथ ही प्रियंका के पति को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

इसके अल्वा फर्जी इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. बता दें कि आयकर विभाग के कई बड़े अफसर छुट्टी पर गए हुए हैं. कल दिनभर बड़े अफसरों का कार्यालय बंद रहा. बता दें कि राजधानी स्थित इनकम टैक्स के मुख्यालय में फर्जी नौकरी स्कैम मामले में विभाग लीपापोती में लगा हुआ है. अबतक इनकम टैक्स ने अफने किसी अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं लिया. न ही विभाग की विजिलेंस ने भी कोई जांच शुरू की. अब तक किसी भी बड़े अधिकारी की जवाबदेही तय नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें – इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नौकरी स्कैम मामले में बड़ा खुलासा, प्रियंका के मोबाइल से दर्जनों अधिकारियों के मिले नंबर

मामले में लखनऊ पुलिस की जांच पर्याप्त सबूत भी मिले हैं. जिसमें लखनऊ, नोएडा और बरेली इनकम टैक्स के अफसर शामिल हैं. ऐसे में इनकम टैक्स के बड़े अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में है. आयकर विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है. ऐसे में अब सीबीआई जांच की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक