गुना/शंकर राय, भैंसदेही। मध्यप्रदेश के गुना जिले में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। ग्रामीणों ने वन कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया। इधर बैतूल के भैंसदेही में वन विभाग ने जंगलों में चौकीदारी का काम करने वाले चौकीदारों को सौगात दी है। अब चौकीदार नई ड्रेस में दिखाई देंगे।
वन विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अधिकारी
गुना के बमोरी क्षेत्र के झुमका गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक और वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। दरअसल, वन विभाग की जमीन पर कब्जा किये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची।
इस दौरान झुमका गांव के लोग एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे। इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर अधिकारियों पर हमला कर दिया। हमले से घबराए अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अब नई ड्रेस में दिखेंगे जंगल के चौकीदार
बैतूल के भैंसदेही के दक्षिण वन मंडल ने अब जंगलों में चौकीदारी का काम करने वाले चौकीदारों को नई ड्रेस कोड की सौगात दी गई है। वहीं चौकीदार भी वन कर्मी की तरह अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे। जिससे जंगलों में काम करने का उत्साह भी दो गुना ज्यादा हो जाएगा। दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयानंथम टी.आर., एसडीओ आशीष बंनशोड़, फॉरेस्ट रेंजर अमित सिंह चौहान की मौजूदगी में 319 चौकीदारों को ड्रेस कोड वितरित किया गया।
दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयानंथम टी.आर ने कहा कि हमारी यह सोच है कि सिर्फ वन विभाग के कर्मचारी ही जंगल को नहीं बचा सकते, जो हमारे वन समिति और वन चौकीदार है, उन्हीं के सहयोग से हम जंगलों को सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि वन विभाग के कर्मचारियों को तो हमेशा ड्रेस कोड मिल जाता है, लेकिन बजट नहीं होने के कारण हम जंगलों की महत्वपूर्ण सुरक्षा करने वाले चौकीदारों को ड्रेस कोड उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। इसलिए हमने यह फैसला लिया कि जंगलों की रक्षा करने वाले चौकीदारों को भी वर्दी, चप्पल, जूते, मोजे, टोपी, बेल्ट, ठंड से बचने के लिए जैकेट देने का काम किया है।
हमारी सोच हैं कि वन चौकीदार को भी गर्व होना चाहिए कि वन विभाग में काम कर रहे हैं। अगर वन कर्मी की तरह चौकीदार भी ड्रेस कोड में दिखाई देगा तो उसके भी गांव में मान सम्मान बढ़ेगा। ग्रामीण लोग उस चौकीदार की बातों को भी सुनेंगे और इससे हमें भी बड़ा सहयोग मिलेगा। साथ ही जंगलों को सुरक्षित रखने में हमें इन चौकीदारों का महत्वपूर्ण योगदान भी मिलेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक