पंकज सिंह, दंतेवाड़ा. विकास के काम से नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. आज इसी का एक नमूना देखने को मिला जब कुपेर के पास रेलवे के काम में लगे ट्रैक्टर और मिक्सर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की. एएसपी जीएन बघेल ने घटना की पुष्टि की है. नक्सलियों की इस करतूत से इलाके में दहशत है.
विकास कार्यों के विरोधी नक्सली
नक्सलियों ने पहले भी इन इलाकों में होने वाले विकासकार्यों का विरोध किया है. फिर वो सड़क निर्माण हो या फिर पुल और भवन. साथ ही रेलवे को भी नक्सली कई बार निशाना बना चुके हैं.
फोर्स के दबाव के बाद भी वारदात
गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ में बड़े पैमाने में नक्सलियों के मारे जाने के बाद . छत्तीसगढ़ में पुलिस ने प्रभावित जिले में अलर्ट जारी किया था. छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा बल के जवान लगातार अंदरूनी इलाकों में घुसकर सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. इसके बावजूद नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.