इटावा. यूपी सरकार ने शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया है. शिवपाल यादव से जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है. उन्हें वाई श्रेणी का सुरक्षा घेरा मुहैया कराया गया है. इस पर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में BJP सरकार डरी हुई है. BJP ने मंत्रियों को चुनाव मैदान में झोंक दिया है. मैनपुरी की जनता डिंपल यादव को जिताएगी. डिंपल यादव लाखों वोटों से जीतेंगी.

आदित्य यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर बीजेपी को डर है, बदहवासी हैं. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का एक साथ आने से बीजेपी सरकार के द्वारा हथकंडे अपनाएगी और प्रयोग करेगी. हम लोगों को पहले से ही आभास था इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आदित्य यादव ने कहा कि ब्लाक प्रमुख और पदाधिकारियों के ऊपर सरकार का दबाव है. अगर दबाव नहीं भी है तो भी प्रत्येक व्यक्ति को छूट है. राजनैतिक भविष्य देखने के लिए, राजनीतिक जीवन में उनको बधाई, उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.

इसे भी पढ़ें – Mainpuri By-election: CM योगी ने चाचा और भतीजे पर बोला हमला; कहा- शिवपाल यादव पेंडुलम हो गए हैं

आदित्या यादव ने आगे कहा कि जो भी गए हैं वह सभी मन से समाजवादी हैं. उनकी तीसरी पीढ़ी है उससे पूर्व की दो पीढ़ियां भी समाजवादी रहीं हैं. नेताजी की वजह से वह लोग आगे बढ़े, नेता जी ने उनके परिवार को आगे बढ़ाया है. आदित्य यादव ने कहा, ‘हमने बसरेहर ब्लॉक प्रमुख के ही यहां क्षेत्र में मीटिंग रखी है और यहां पर अपार जन समर्थन मिल रहा है. उनके बीजेपी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक