मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इस चुनाव में पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार का भी दौर शुरु हो गया है. इसी बीच आज पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के गढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मैनपुरी के करहल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पर जमकर हमला बोला.

इसे भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से मुर्गी फार्म में लगी आग, 4 हजार मुर्गी के बच्चों की जलकर मौत

मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश के साथ शिवपाल यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोला और जबरदस्त तरह से आड़ेहाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत फुटबॉल की तरह है. शिवपाल यादव पेंडुलम हो गए हैं. बेचारे कितना बेइज्जत हुए थे. उन्हें कुर्सी की हैंडल पर बैठना पड़ा था. फुटबॉल की तरह हो रहे हैं शिवपाल यादव, कोई उन्हें इधर मार रहा है तो कोई उधर.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, शिवपाल यादव की घटाई सुरक्षा, अब ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा में रहेंगे

मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए क्योंकि पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता. उन्होंने ये भी कहा कि फुटबाल बने आदमी की प्रवृत्ति नाचने की होती है. उनकी कोई गति ही नहीं है. व्यक्ति को फुटबाल बनने से बचना होगा. बहुत स्पष्टता के साथ सम्मान और स्वाभिमान के लिए कार्य करना होगा.

इसे भी पढ़ें- आजम खान ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां कर मांगा वोट, कहा- मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक