Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर सीट के सपा प्रत्याशी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा पर केस दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती रात दिल्ली पलुस उनके घर पहुंची थी. आज लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें नामांकन नहीं दाखिल करने देना चाहती थी. इसलिए ये सब कर रही है.

बता दें कि आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सोमवार आधी रात करीब उनके घर पहुंचकर नोटिस थमाया और पूछताछ भी की. अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद लालजी वर्मा ने स्वयं यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने अमेठी में बदला प्रत्याशी, जारी की एक और सूची, जानिए किसे मिला टिकट

उन्हाेंने कहा कि नामांकन से रोकने की साजिश रची गई. डराने की कोशिश हुई, लेकिन सूरत जैसे मामले हर जगह दोहराए नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की तेजी देखिए. उन्होंने 28 अप्रैल को केस दर्ज किया और अगले ही दिन रात साढ़े 11 बजे मेरे अंबेडकरनगर स्थित घर पहुंच गए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक