न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। प्रदेश भर में चलाए गए दस्तक अभियान के तहत ओआरएस (ORS) वितरण में अनूपपुर जिला प्रथम स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए एक दिसंबर को भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत 5 अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सम्मानित करेंगे।

Read more-  पुलिस कस्टडी में किसान की मौत का मामला: ग्वालियर हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा केस, 6 पुलिसकर्मियों से 20 लाख रूपए वसूलने के दिए आदेश

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक सभी जिलों में दस्तक अभियान चलाया गया था। जिसमें अनूपपुर जिला ओआरएस वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अभियान के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के सीएमचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसबी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा, आरआई डाटा मैनेजर जयकुमार कहार और जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर प्रभारी नेहा मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा।

Read more-  हनीट्रैप मामला: आरोपी सोनाली की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, ठेकेदार को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे एक करोड़ रुपए

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

अनूपपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 8 मस्जिद मोहल्ला में निवास करने वाली सावित्री चैरासिया के सूने घर में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Read more- जिस्म की भूख बनी मौत: 3 साल से बुजुर्ग बना रहा था अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता था ब्लैकमेल, आरोपियों ने धान के खेत में बुलाकर कर दी हत्या

दरअसल, 28 नवम्बर को 75 वर्षीय सावित्री चैरासिया ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपनी बेटी के साथ वार्ड क्रमांक 8 में रहती हूं। 20 नवम्बर को अपने भाई के यहां नौरोजाबाद शादी में गए थे। 28 नवम्बर को बेटे ने मुझे फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ। जिसके बाद मैं बेटी के साथ घर पहुंची। अंदर देखा तो कमरे में रखा सभी सामान बिखरा हुआ मिला। साथ ही पेटी में रखे जेवर गायब है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Read more-  Super Exclusive: पुलिस भर्ती को लेकर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, भर्ती में 33 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रिजर्वेशन

Read more-  रोजगार सहायक के साथ मारपीट: रजिस्टर ना दिखाने पर 2 युवकों ने पंचायत भवन में घुसकर की पिटाई, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus