कुमार इंदर, जबलपुर। जिस्म की हवस जब इंसान के सिर चढ़कर बोलती है तो उसका दिवालियापन उसे मौत के मुहाने पर लाकर छोड़ देता है। कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर के सूखा गांव के रहने वाले एक 63 साल के बुजुर्ग मुन्ना लाल के साथ। पुलिस ने बीते 9 नवंबर को हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है।

VIDEO: ‘मंत्रीजी’ ने महिलाओं के पैरों में सिर रखकर किया दंडवत प्रणाम, जानिए क्या है पूरा मामला?

पहले समझते है पूरा मामला क्या है?

दरअसल, बीते 9 नवंबर को माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सूखा में रहने वाले 63 साल के मुन्ना लाल की धान के खेत मे संदिग्ध हालात में लाश मिली थी। सूचना पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस को जांच के दौरान मुन्ना लाल के शरीर पर चोट के निशान मिले थे, जिस पर पुलिस ने मुन्नालाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें पुलिस को पता चला कि मुन्ना लाल की मौत दम घुटने से हुई है, जिसके बाद माढ़ोताल पुलिस ने मृतक मुन्ना के परिजनों और तीनों आरोपियों समेत जान पहचान के 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों आरोपियों देवेंद्र सेन, मनीष चढ़ार और संतोष यादव ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन शक होने पर पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए मुन्ना लाल की हत्या करने की बात कही।

भारत जोड़ो यात्रा- इंदौर में राहुल गांधी ने की सातवीं PC: बोले- BJP ने मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए, पर मेरे लिए फायदेमंद

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस के अनुसार, मुन्ना लाल की जिस्म की भूख ही उसके मौत का कारण बन गई। मुन्ना लाल का आरोपियों से पिछले 3 साल से अप्राकृतिक अवैध संबंध था। मृतक इन तीनों आरोपियों को उसके साथ अवैध अप्राकृतिक संबंध करने के बदले में पैसे और शराब देता था, लेकिन जब तीनों आरोपियों ने मृतक के साथ अवैध संबंध बनाने से मना कर दिया तो मृतक उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं मृतक मुन्नालाल ने अपने अवैध संबंध के बारे में कुछ लोगों को बताना शुरू कर दिया, जिसके चलते तीनों आरोपी जिल्लत महसूस कर रहे थे और इसी घुटन भरी जिंदगी से बचने के लिए तीनों आरोपियों ने मुन्नालाल को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया और 9 नवंबर के दिन तीनों आरोपियों ने मुन्नालाल को सूखा गांव की एक झोपड़ी में बुलाया और वहीं पर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus