कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं। ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को DFO दफ्तर का घेराव कर रही महिलाओं के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा- इंदौर में राहुल गांधी ने की सातवीं PC: बोले- BJP ने मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए, पर मेरे लिए फायदेमंद

दरअसल, वन विभाग की जमीन पर बने अवैध मकानों को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बाद हड़कंप मचा है, बेदखली नोटिस मिलने के बाद आज 500 से ज्यादा परिवारों ने DFO दफ्तर का घेराव कर दिया। ये पूरा इलाका ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में आता है, लिहाजा नोटिस और घेराव की जानकारी मिलने पर ऊर्जा मंत्री भी DFO दफ्तर पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री ने DFO से बंद कमरे में बात की और फिर मंत्री ने लोगों को पुराने मकानों को नहीं तोड़ने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं मंत्री तोमर दण्डवत हो गए। ऊर्जा मंत्री ने घेराव कर रही महिलाओं के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया। मंत्री से आश्वसन मिलने के बाद DFO दफ्तर का घेराव कर रहे लोग घर रवाना हुए। बता दें कि शहर के बरा इलाके के निवासियों ने नोटिस मिलने के बाद जिला वन अधिकारी दफ्तर का घेराव किया था।

बिना इजाजत IGNTU के हॉस्टल में घुसी खाकी: नाराज छात्रों ने पुलिस टीम को घेरा, SI ने लिखित में मांगी माफी, लेटर पढ़कर सुनाने का VIDEO VIRAL

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पुराने मकान नही तोड़े जाएंगे, वन विभाग अपनी जमीन को चिन्हित करेगा, लेकिन अब नया अतिक्रमण नही होना चाहिए। जिस पर लोगों ने सहमति जताई। ऊर्जा मंत्री ने कहा जो मकान पुराने बने है उनको हमारी सरकार धारणा अधिकार के तहत पट्टा देने का काम करेगी।

BJP-कांग्रेस में छिड़ा सोशल मीडिया वॉर: MP में राहुल की यात्रा की एंट्री के साथ दिख रहा 2023 चुनाव का ट्रेलर, दोनों दल के IT और मीडिया सेल सक्रिय

उधर, DFO का कहना है कि विभाग की टीम नीति के तहत काम करती है। बरा इलाके में विभाग की जमीन पर नए मकानों को तत्काल तोड़ा जाएगा, वहीं पुराने मकानों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे। उसके बाद उनमें अवैध मकानों को तोड़ा जाएगा।हालांकि मंत्री ने लोगों को एक भी मकान न टूटने का भरोसा दिया है जबकि वन विभाग का कहना है कि नए अवैध मकान फौरन तोड़े जाएंगे। वहीं पुराने मकानों के दस्तावेज जांचने के बाद कार्रवाई होगी। ऐसे में देखना होगा कि आगे किस तरह की कार्रवाई देखने मिलती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus