हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में सातवीं प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैंने राहुल गांधी को काफी पीछे छोड़ दिया, राहुल गांधी आपके दिमाग में है मेरे अंदर नहीं। बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। पर मेरे लिए फायदेमंद है।

बिना इजाजत IGNTU के हॉस्टल में घुसी खाकी: नाराज छात्रों ने पुलिस टीम को घेरा, SI ने लिखित में मांगी माफी, लेटर पढ़कर सुनाने का VIDEO VIRAL

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज छठवां दिन है। सुबह 6:00 बजे से भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के बड़े गणपति से शुरू होकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बारोली ग्राम पहुंची, जहां पर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक की सातवीं प्रेसवार्ता आयोजित की। राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कन्याकुमारी से मध्य प्रदेश तक जनता का प्यार, भरोसा, जनता की शक्ति इस यात्रा को मिली। इस यात्रा में किसी को थकान नहीं हुई। आज एक लड़की मेरे पास आई उसने चिट्ठी देते हुए कहा इसमे में आपके लिए कुछ लिखा है और इसे यात्रा समाप्त होने के बाद खोलकर देखना, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर जब मैंने चिट्ठी को खोलकर देखा तो उसमें लिखा हुआ था- मैं इस यात्रा में आपके साथ चल रही हूं। लड़की 6 साल के आसपास की थी। लड़की ने कहा मेरे माता-पिता पैदल चलने नहीं दे रहे। मैं पैदल चलना चाहती हूं। इस यात्रा में हमें जनता का प्यार और मनोबल मिला है। बस यात्रा को डिस्ट्रिक्ट नहीं करना चाहता हूं। इस यात्रा के पीछे सोच है। हिंदुस्तान में नफरत, हिंसा और डर फैलाया जा रहा है। इस आवाज को सुनना सबसे ज्यादा जरूरी है। यात्रा बेरोजगारी के खिलाफ है। आज यात्रा में आरएसएस के व्यक्ति आये और उन्होंने मुझसे कहा है मैं आरएसएस का हूं। आपका स्वागत करने आया हूं तो मैंने स्वागत करवाया। मेरे साइड से यह मेरी जिम्मेदारी है एक तरह से मेरी तपस्या है जो तपस्या करता है वह किसी कारण तपस्या नहीं करता। मुझे लगा इस देश में जो नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है। वह इस देश के लिए खतरनाक है। इस देश को नुकसान पहुंचाएगी और मैंने सोचा कि मेरी जिम्मेदारी क्या है और मेरे दिमाग में आया कि मैं इस नफरत के खिलाफ, हिंसा के खिलाफ कुछ किया जाए और यह जो आप देख रहे हैं। भारत जोड़ो जात्रा है।

MP: बजट से पहले AG ने सरकार को फिर किया आगाह, वित्तीय गड़बड़ी को लेकर भेजी 17 पेज की रिपोर्ट

राहुल गांधी ने कहा, आज गरीबों के साथ, किसानों के साथ, मजदूरों के साथ जो हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है। बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण जो तीन चार लोगों के हाथ में पूरा धंधा दे दिया। वह लोग जो करना चाहते हैं वह करते हैं। टेलीकॉम, रिटेल, सब जगह आपको मोनोपोली मिलेगी। किसी भी बिजनेसमैन से पूछ लीजिए। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर क्या किया। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी छोड़कर कोई भी चले जाए, उसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। भाजपा ने इस यात्रा को छोटे तरीके से दिखाया है। बीजेपी का प्रॉब्लम है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगाएं और मेरी यहां पर एक इमेज बना दी। अब लोग सोचते हैं मेरे लिए नुकसानदायक है, मगर मेरे लिए यह अच्छी है। क्योंकि मेरे हाथ में सच्चाई है और सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। जहां तक पर्सनैलिटी की बात है, पर्सनल अटैक इसलिए आते हैं अगर आप बड़ी शक्तियों से लड़ोगे तो पर्सनल अटैक आएगा। मैं सही डायरेक्शन में चल रहा हूं और उसी डायरेक्शन में आगे चलता रहूंगा।

BJP-कांग्रेस में छिड़ा सोशल मीडिया वॉर: MP में राहुल की यात्रा की एंट्री के साथ दिख रहा 2023 चुनाव का ट्रेलर, दोनों दल के IT और मीडिया सेल सक्रिय

वहीं राजस्थान में सीएम गहलोत द्वारा पायलट को गद्दार कहने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसमे मैं जाना नहीं चाहता, कि किसने क्या कहा? दोनो नेता कांग्रेस पार्टी के ऐसेंट हैं। मैं आपको एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus