अमित शर्मा, श्योपुर। कहा जाता है कि इंसान का शरीर नश्वर है, जो एक ना एक दिन मिट्टी में मिल जाना है। हर व्यक्ति जीवन भर में कुछ भी सोचकर कितना भी क्यों न कमाले उसे सबकुछ छोड़ कर भगवान के पास जाना ही होता है। इसी बात को शायद मन में रख कर मध्यप्रदेश के श्योपुर की एक महिला ने अपनी करोड़ों की संपत्ति मंदिर में दान कर दी हैं।
विजयपुर निवासी शिवकुमारी जादौन का बचपन से ही ईस्वर के प्रति धेय था। यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का आधिकारिक हिस्सा उन्हें सौंप दिया है। अपने हिस्से की चल अचल संपत्ति को एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट को दान कर दिया है।
घर मे जगह-जगह लगा रखी है भगवान की प्रतिमा
आपको बता दें कि शिवकुमारी भगवान की भक्ति में इतनी लीन हो चुकी है कि उन्होंने अपने घर में हर जगह भगवान की प्रतिमा विराजमान कर रखी है। स्कूल के समय को छोड़ कर बांकी के समय में ईस्वर की सेवा में ही लगी रहती है।
इस मामले को लेकर जब शिवकुमारी जादौन से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे है। मैंने उनको उनका हिस्सा दे दिया। अब मेरे हिस्से में आने वाली प्रॉपर्टी मकान बैंक बैलेंस सहित जो भी मेरी चल अचल संपत्ति जिसको मैंने अपनी मर्जी से छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम किया है। साथ ही उन्होंने भावुक होकर अपनी आखिरी इच्छा जताते हुए कहा है कि मेरा अंतिम संस्कार से लेकर जो भी क्रिया की जाए वह सब मंदिर ट्रस्ट और पंचों के द्वारा की जाए।
एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि शिवकुमारी जादौन, खितरपाल में शिक्षिका है। जिन्होंने अपनी पूरी चल अचल संपत्ति की वसीयत मंदिर के नाम की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक