इमरान खान, खंडवा। हनुवंतिया टापू पर दो महीने तक चलने वाले 7वें जल महोत्सव का शुभारंभ आज प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. मंत्री उषा ठाकुर करीब 2 बजे इंदौर से हनुवंतिया टापू पहुंचेंगी. पर्यटक विकास निगम और एवन कंपनी द्वारा हनुमंत्या टापू पर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच आज जल महोत्सव की शुरुआत होगी.

MP में मिनी गोवा के नाम से मशहूर खंडवा के हनुवंतिया टापू पर दो महीने तक चलने वाले जल महोत्सव का शुभारंभ आज जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. इस बार जल महोत्सव 29 नवंबर से शुरू होकर 29 जनवरी 2023 तक चलेगा. हनुवंतिया टापू पर इस बार पहले से ज्यादा सुविधा रहेगी. यहां पर दिन में जहां वॉटर स्पोट्स होंगे. जिसमें क्रूज से लेकर हाउस बोट, बनाना राइड, स्पीड बोट के एंडवेंचर का हिस्सा होंगे.

बाघ की दहाड़ से घिरीं एक्ट्रेस रवीना टंडन: जंगल सफारी में टाइगर के नजदीक जाकर फोटो शूट करते VIDEO वायरल, प्रबंधन ने जांच के दिए आदेश

वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मप्र के कलाकार गीत-संगीत से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए वीकेंड पर बाहर के रॉक बैंड बुलाएं जाएंगे. यह दो महीने तक हर वीकेंड का प्लान है. साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी पर्यटकों के लिए अलग-अलग प्रोग्राम होंगे. बाहर से आने पर्यटकों को लिए इस बार भी दो महीने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. जिसमें लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी मिलाकर करीब 103 कॉटेज बनाए गए हैं. यह आने वाले पर्यटकों के लिए मप्र सहित निमाड़ के अलावा अन्य स्थानों व प्रदेशों के फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जहां पर्यटक अलग-अलग प्रकार के खाने का लुफ्त उठा सकेंगे.

BHOPAL NEWS: राजधानी को मिले 300 महिला समेत 1031 नए आरक्षक, अब मेडिकल संचालक प्रतिबंधित दवाइयों का रखेंगे रिकॉर्ड, नर्मदा पाइप लाइन फूटने से जल संकट

आज दोपहर 2 बजे हनुंवतिया में जलमहोत्सव का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति एवं जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, सहित बड़ी संख्या नेता अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus