अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल पुलिस को 1031 नए आरक्षक मिले हैं. जिसमें 300 महिला आरक्षक शामिल हैं. पुलिस आरक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित होते ही आरक्षकों को यूनिट का आवंटन हुआ है. नव आरक्षकों ने पुलिस लाइन में आमद देना शुरू कर दिया है. सभी के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन और मेडिकल करवाया जा रहा है. सभी नव आरक्षकों को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) ट्रेनिंग के लिए रवाना किया जाएगा. राजधानी में 1 हजार आरक्षकों की कमी थी.

जिला नारकोटिक्स समिति की बैठक में बड़ा फैसला

भोपाल जिला नारकोटिक्स समिति ने बड़ा फैसला लिया है. मेडिकल दुकान संचालकों को प्रतिबंधित दवाइयों का रिकॉर्ड रखना होगा. डॉक्टर के पर्चे पर ही दवाइयां दी जा सकेगी. खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा निगरानी की जाएगी. नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा फ़ैसला लिया गया है. 15 दिन में गांजा अफ़ीम चरस के ठिकानों को पता लगाने का अल्टीमेटम दिया गया है. नशीली दवा के सेवन करने वाले और विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई होगी. ई-सिगरेट के बढ़ते चलन पर भी अंकुश लगाया जाएगा. स्कूलों के बाहर बच्चों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. स्कूलों के बाहर CCTV कैमरा लगाने के भी आदेश दिए गए हैं. मेडिकल की दुकानों पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी. विक्रय स्रोतों की जानकारी चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बाघ की दहाड़ से घिरीं एक्ट्रेस रवीना टंडन: जंगल सफारी में टाइगर के नजदीक जाकर फोटो शूट करते VIDEO वायरल, प्रबंधन ने जांच के दिए आदेश

भोपाल में एक बार फिर फूटी नर्मदा लाइन

भोपाल में एक बार फिर नर्मदा लाइन फूट गई है. पानी का 30 फीट ऊंचा फव्वारा ऊपर उठ रहा है. BHEL के कई क्षेत्रों में आज जल संकट रहेगा. भोपाल के एमपी नगर इलाके में सोमवार रात लाइन फूटी है. भेल टाउनशिप में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में बड़ा लीकेज हो रहा है. दिन भर पाइपलाइन में सुधार कार्य किया जाएगा. गोविंदपुरा बरखेड़ा हबीबगंज में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. दूसरी तरफ़ कोलार प्लांट में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. शास्त्रीनगर जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान अंबेडकर नगर नेहरू नगर वैशाली नगर, पुराना बस स्टैंड शाहपुरा जनता क्वार्टर 11 सौ क्वार्टर हबीबगंज अरेरा कॉलोनी में भी दिक्कत रहेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus