श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ इलाके के एक खेत में एक गुब्बारा मिला है. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी में SGA और Pakistan International Airlines लिखा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ये गुब्बारा जहाज की आकृति का है. ग्रे कलर के इस गुब्बारे को जैसे ही किसानों ने देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. फिलहाल गुब्बारे की जांच की जा रही है.
पाकिस्तान लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. पिछले हफ्ते ही श्रीकरणपुर के पास भारत-पाक सीमा पर एक पाक नागरिक ने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसे BSF जवानों ने गोली मारकर घायल किया था और वापस पकिस्तान को सौंप दिया था.
वाट्सएप पर आ रहे तरह-तरह के मैसेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान जिले के लोगों के वाट्सएप पर तरह-तरह के मैसेज भेज कर लालच देने की कोशिश करता है. इसके अलावा पकिस्तान कई बार राजस्थान या पंजाब के रास्ते ड्रोन के जरिए भी अवैध रूप से हेरोइन तस्करी की
नाकाम कोशिश करता आया है.
इसे भी पढ़ें :
- सिकासार बांध से पानी महासमुंद ले जाने की योजना पर सियासत तेज, अमितेश शुक्ल ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- Report Card : मुख्यमंत्री साय ने सरकार के एक साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों के अनुभवों को दर्शाती पुस्तिकाओं का किया विमोचन
- अतिक्रमण मुक्त होंगे गांव के तालाब और कुएं, ग्रामीण विकास योजना की समीक्षा बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
- ये पोस्टिंग SSP की कृपा से मिली है… यातायात सुधारने की बजाय सड़क पर अलग ही गुल खिला रहा था हवलदार, एसएसपी को भी घसीट लिया, फिर जो हुआ…
- महादेव सट्टा ऐप मामला : 10 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, 1 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक रिमांड …