दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में असली और नकली पुलिस का खेल चल रहा है. मकरोनिया पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिस वालों को हिरासत में लिया है. ये तीनों पुलिस की वर्दी में मकरोनिया स्टेशन के पास घूम रहे थे. पुलिस ने तीनों को पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

देर रात तक नशे में झूमा BHOPAL: बॉटम क्लब में 100 युवक-युवतियां छलकाते मिले जाम, छापा मारने पहुंचे TI से लड़की ने की बहस, VIDEO VIRAL

दरअसल स्थानीय लोगों को इनके हुलिया पर शक होने के बाद मकरोनिया पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को धर लिया और थाने लाया गया. जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है. इनमें से एक युवक सागर के एक निजी कॉलेज का छात्र बताया गया है. बाकी दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

महाकाल में महंत का अपमान VIDEO! राहुल गांधी के दंडवत के दौरान कैमरे के सामने आए पुजारी को हाथ पकड़कर हटाया गया, मंत्री सारंग ने महंतों के अपमान का लगाया आरोप

नकली पुलिस कर्मी बनकर घूम रहे युवकों के नाम अंकित अहिरवार निवासी ग्राम उदयपुरा टीकमगढ़, गोपाल अहिरवार ग्राम पूतरी खारा छतरपुर और सोनू अहिरवार निवासी ग्राम बंधा जिला छतरपुर बताया गया है. वर्दी पहन कर घूम रहे युवक आखिर किस फिराक में थे ये तो पुलिस पूछताछ में ही पता चल पाएगा.

बिजली बिल वसूलने गई टीम पर हमलाः JE से मारपीट कर सुरक्षा गार्ड से रायफल लूटने का प्रयास, पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus