रायपुर. अपनी मांगें मनवाने अस्पतालों में नर्सों ने डॉ रमन सिंह के तस्वीर की आरती उतारी. साथ ही नर्सों ने इतने में भी डॉ रमन सिंह के प्रसन्न ना होकर मांगें नहीं पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने आज मजदूर दिवस पर डॉ रमन सिंह की थाल सजाकर पूजा-अर्चना की. संघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा विगत तीन सालों से उनकी जायज मांगों पर भी कोई ध्यान नहीं दे रही है. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय मेकाहारा अस्पताल परिसर में आज नर्सों ने ग्रेड पे 4600 रुपए करने की डॉ रमन सिंह की आरती उतारकर मन्नत मांगी है.
साथ ही संघ ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत 17 से 19 अप्रैल तीन दिवसीय काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए शासन को चेतावनी दी गई थी. 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चार दिवसीय अपने अपने कार्यस्थलों में 2 घण्टे नारे बाजी करते हुए सोई हुई राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया गया. 12 मई को यदि वर्तमान शासन किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नही लिया जाता है तो नर्सेस डे को सेलिब्रेट न करके उस दिन काला कपड़ा पहन कर शोक दिवस मनाया जायेगा.
अगर छत्तीसगढ़ शासन कोई निर्णय नही लेने पर 18 मई से पूरी नर्सेस एक साथ मैदान में अपनी एकता व शक्ति का परिचय देते हुए अनिश्चितकालीन कार्य बंधित असहयोग आंदोलन के लिये हल्ला बोला किया जायेगा.
ये है मांग पत्र…
सामान कार्य, सामान वेतन.
ग्रेड -पे 4600 एवं ग्रेड -2 का दर्जा चाहिए.
3-4 वेतन विद्धि का लाभ.
नर्सिग एलाउंस एवं अन्य भत्ते में वृद्धि.
समस्त नर्सिग कैडर के अनुरूप वेतनमान में वृद्धि.
नर्सेस क्वाटर चिकित्साल्य के समीप.
स्टाफ की कमी को दूर करें.