जगदलपुर. चलती ट्रेन पर अचानक पेड़ गिरने से हड़कम्प मच गया. आनन फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. बीच जंगल में इस तरह ट्रेन के लंबे समय से रुके रहने से मुसाफिरों की चिंता बढ़ गई.
यह ट्रेन विशाखापट्टनम से जगदलपुर आ रही नाइट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन थी. जिस पर कुसमी और कोट पोपेड़ स्टेशन के बीच जंगल में खराब मौसम के आई आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक यह ट्रेन जंगल में ही खड़ी रही.
बाद में रेल कर्मियों और यात्रियों की मदद से इस पेड़ को ट्रेन से हटाया गया और उसके बाद इस ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कराया गया. जंगल में हुई इस घटना के चलते यह ट्रेन जगदलपुर करीब 4 घंटे देरी से पहुंची.