रायपुर. अचानक मौसम ने करवट बदली और लोगों को चिलचिलाती धूम में ठंडक का एहसास होने लगा. छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में दोपहर से ही और कुछ जगहों पर शाम को तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने लगे. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. बालोद जिले के डौंडी लोहरा और उसके आसपास के कई गांवों में जमकर ओले पड़े इससे यहां का मौसम और खुशनुमा हो गया. हालांकि ओलों के साइज काफी बड़े होने के कारण इससे सब्जी की फसल पर असर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है. लेकिन फिलहाल इसे लोग गर्मी से राहत के रूप में देख रहे हैं.

इधर बिलासपुर जिले के कोटा में भी बारिश और ओलों ने लोगों को राहत दिलाई. यहां तेज हवाओं के साथ मौसम बदला और काफी देर तक बारिश हुई. भरी गर्मी में इस तरह मौसम बदलने से लोग हैरान भी रह गए.  इधर धमतरी जिले में भी कुछ इसी तरह मौसम ने लोगों को फिल गुड कराया…वहीं जशपुर जिले के पत्थलगांव में भी भारी ओलावृष्टि की खबर है.

वीडियो देखें-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tufd9FMRjl8[/embedyt]