रायपुर. प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में पत्थरगड़ी अभियान से उत्पन्न परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीतापुर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत के संयोजकत्व में 17 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उप नेताप्रतिपक्ष रामपुकार सिंह, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी कंवर, रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह, रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर को शामिल किया गया है.

साथ ही इस जाँच समिति में अखिल ल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के सदस्य शिशुपाल सोरी, अंबिकापुर नगर निगम महापौर डाॅ. अजय तिर्की, प्रदेश कांग्रेस सचिव सफी अहमद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष हीरूराम निकुंज, प्रदेश प्रतिनिधि सोमेश्वर प्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, इंका नेता संजय किशोर लकड़ा रहेंगे.

जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि वे तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होवें तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी है.