बड़वानी। कलेक्टर को रसूख के कारण आमतौर पर ‘लाट साहब’ भी कहा जाता है। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक कलेक्टर ने अपने ऊपर ही फाइन लगा दिया। खुद के बनाए नियमों का उल्लंघन होने पर उन्होंने बैठक में ही जुर्माना भरा।

दरअसल, बड़वानी के कलेक्टर तेजस्वी एस नायक बैठकों में अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल फोन बजने से परेशान थे। इस कारण बैठक में डिस्टरबेंस हो जाता था। ऐसे में उन्होंने नियम बना दिया कि बैठक में यदि किसी अधिकारी के मोबाइल की घण्टी बजती है तो उसे 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।

लेकिन, कल जब कलेक्टर तेजस्वी नायक रेडक्रॉस की बैठक ले रहे थे, तो अपना मोबाइल फोन साइलेंट करना भूल गए और बैठक के दौरान ही उनके मोबाइल फोन की घण्टी बज उठी। इस पर उन्होंने जेब से 100 रुपए निकाले और रेडक्रॉस सोसायटी की रसीद कटवाई। गौरतलब है, ये नियम उन्होंने 2 साल पहले बनाए थे, इस नियम के तहत कलेक्टर के मोबाइल की घंटी पहली बार बजी।