आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. मालगांव में छुई खदान धंसने से 6 लोगों की मौत से पूरा गांव मातम में पसर गया. इस हादसे ने 15 मासूमों के सर से मां का साया छीन गया. आज गांव में एक साथ 6 अर्थी उठी. पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने भी अर्थी को कांधा दिया. पूरे ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए घाट पहुंचे हुए हैं. एक साथ सभी को मुखाग्नि दी जाएगी.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. पूर्व सांसद दिनेश कश्यप भी ग्रामीणों के दुख में शामिल होने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से ग्रामीणों को मुआवजा के तौर पर 4-4 लाख देने की घोषणा जरूर की गई है, लेकिन इस राशि से ग्रामीण नाखुश हैं.
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने सरकार से 10-10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है. उन्होंने कहा, इतनी बड़ी चूक से पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी बड़ी लापरवाही और चूक किससे हुई है, यह जांच करने वाली बात होगी और उसकी जांच जरूर करवानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : CG में कालेधन चोरी की जांच जारी : कई लोगों से पूछताछ कर रही IT और पुलिस, सट्टा किंग का भी रायपुर बुलावा
IND vs BAN वनडे सीरीज का पहला मैच कल, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI…
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में आरक्षण अब 76 फ़ीसदी, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक