Weather Update : नेहा केशरवानी, रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के कारण छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं का असर पहले से कम हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में ठंड बढ़ेगी. वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने 8, 9 और 10 दिसंबर को बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी. अब तक सबसे न्यूनतम तापमान कबीरधाम में 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वही रायपुर में 17.3 डिग्री, बिलासपुर में 15.6 डिग्री, कोरिया में 10.6, राजनांदगांव में 15.6 डिग्री, दुर्ग में में 15.4 डिग्री, सरगुजा में 11.5, कोरबा में 15.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. यह अगले कुछ दिनों में कम दबाव के क्षेत्र और तगड़े सिस्टम अवदाब के रूप में विकसित हो जाएगा. 8 दिसंबर तक यह उत्तरी तमिलनाडू, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट तक पहुंच जाएगा. इससे बड़ी मात्रा में नमी समुद्र से इस ओर पहुंचेगी. दक्षिणी राज्यों तक नमी पहुंचने और बारिश होने का असर प्रदेश में भी पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : CM बघेल आज 2 जगहों पर लेंगे चुनावी सभा, पूर्व सीएम डाॅ. रमन चारामा में करेंगे रोड शो

IND vs BAN वनडे सीरीज का पहला मैच कल, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI…

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में आरक्षण अब 76 फ़ीसदी, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक