अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल टूरिस्ट स्पॉट पर जाने को लेकर अब कार्रवाई हो सकती है। भोपाल के केरवा डेम पर स्थित एक टूरिस्ट स्पॉट को लेकर धारा 144 लागू की गई है।

बताया जाता है कि बीते एक दशक (10 साल) में 50 से अधिक लोग वहां (टूरिस्ट स्पॉट) पर अपनी जान गवां चुके हैं। अब वहां जाने वाले लोगों के खिलाफ धारा188 के तहत केस दर्ज होगा।

Read More: MP Morning News: भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन, दक्षिण के संगीतकार कृष्णा शामिल होंगे, कम्प्यूटर बाबा भी जुड़े, भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी आज, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे सीएम शिवराज

कुछ महीने पहले ही वहां 3 युवकों की मौत हुई थी, जिसके बाद धारा 144 लागू किया गया है। इससे पहले यहां फेंसिंग कर पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया था। यहां तक कि चेतावनी का बोर्ड तक लगाया गया था, इसके बाद भी लोग वहां चले जाया करते थे। लोगों की मनमानी और खतरे को देखते हुए प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है।

Read More: सरपंच-सचिव को सश्रम कारावास की सजाः सरकारी राशि गबन का दोष साबित, इधर किराना दुकान से दिनदहाड़े तेल की चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus