रवि शुक्ला, मुंगेली. जिला मुख्यालय से लगे देवरी गांव में अतिक्रमण की शिकायत पायी गयी थी. जिस पर तहसीलदार अविनाश ठाकुर कार्रवाई करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान तहसीलदार और उनकी टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं तहसीलदार और उनकी टीम साथ लोंगो ने बदसलूकी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बतादें कि गिरफ्तार आरोपियों में एक एएसआई भी शामिल है जिसने तहसीलदार के साथ झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव का है. जहां ग्रामीणों के द्वारा आम निस्तारी की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी. जिस पर जांच उपरांत तहसीलदार एवं उनकी टीम गांव पहुंचकर उस मामले में कार्रवाई करने पहुंचे थे. इसी दौरान भेवनदास और उसके परिवार के सदस्यों ने तहसीलदार से बदसलूकी करते हुए, उन्हें जान से मारने की धमकी. इतना ही नहीं इन लोगों ने तहसीलदार और उनकी टीम के साथ झूमझटकी भी की. इस बीच समझाइस देने पहुंची पुलिस टीम के साथ भी इन लोगों द्वारा दुर्व्यवहार की खबर है.
जिसके बाद तहसीलदार के शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे व्यवधान उतपन्न करने का मामला दर्ज किया साथ ही भेवनदास सहित सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बात दे कि भेवनदास खुद भी पुलिस विभाग में एएसआई है और वर्तमान में रायगढ़ जिले में पदस्थ है.