अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो दिसंबर का ये महीने आपके लिए सबसे सटिक है. क्योंकि स्टॉक क्लियंस करने के लिए कंपनी ने अपनी कारों में 50 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दिया है. ऐसा इसलिए होता है कि कंपनी दिसंबर से पहले ही कार का प्रोडक्शन बंद कर देती है. यानी नया प्रोडक्शन जनवरी में शुरू होता है. ऐसे में दिसंबर में वो अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है. इस वजह से कारों पर शानदार डिस्काउंट मिल जाता है.
रेनो क्विड पर 35 हजार रुपए तक छूट
कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड पर 35 हजार रुपए तक की छूट दे रही है. इसमें 10 हजार रुपए का कैशबैक, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज और 10 हजार रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. इसके अवाला आपका डीलर आपको एडिशनल डिस्काउंट दे सकता है. यानी अगर कार स्टॉक क्लियर नहीं होता है तब डीलर इस ऑफर को अपनी तरफ से बढ़ा सकता है. बता दें कि क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 464,400 रुपए है.
रेनो ट्राइबर पर 50 हजार रुपए तक छूट
रेनो अपनी मोस्ट पॉपुलर MPV और 7 सीटर कार ट्राइबर पर सबस ज्यादा 50 हजार रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है. इसमें 15 हजार रुपए का कैशबैक, 25 हजार रुपए का एक्सचेंज और 10 हजार रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. इस कार पर भी डीलर की तरफ से एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. ट्राइबर को NCAP की तरफ से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. खास बात है कि इस कार की सीट को 10 तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 591,800 रुपए है.
रेनो काइगर पर 35 हजार रुपए तक छूट
रेनो अपनी कॉम्पैक्ट SUV काइगर पर भी शानदार ऑफर लेकर आई है. इस कार पर इस महीने 35 हजार रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 15 हजार का एक्सचेंज, 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 2 साल की एक्सटेंड वारंटी शामिल है. इस SUV को भी ग्लोबल NCAP ने 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. ये काई एडवांस्ड और कनेक्टेड फीचर्स के साथ भी आती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,000 रुपए है.