लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरु होगा. इस सत्र में सपा नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर एक मुद्दा उठाने जा रहे हैं. अमरोहा विधायक महबूब अली सदन में मुद्दा उठाएंगे. जिसमें नेताजी के नाम को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग करेंगे. विधायक सीएम को विचार करने के लिए सदन में मुद्दा उठाएंगे.

दरअसल, सपा संरक्षक के देहांत के बाद लगातार मांग हो रही है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरु होगा. कल ही दोपहर 12.20 बजे पर वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सदन मे चर्चा होगी. जबकि 7 दिसंबर को सदन विधायी कार्य किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- डिंपल यादव ने ट्वीट कर BJP पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा नेता, कार्यकर्ता बांट रहे रुपए और शराब

विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज सोमवार को विधानसभा में अध्यक्ष की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहें. नेता सदन व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बैठक में नहीं मौजूद रहें. उनकी जगह दूसरे प्रतिनिधि मौजूद रहें.

इसे भी पढ़ें- कल से शुरु होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे अनुपूरक बजट

बैठक में सपा ने कार्यंमन्त्रणा की बैठक में कल सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की है. पार्टी ने का कहना है कि नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते सदन की कार्यवाही को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद स्थगित कर दिया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

इसे भी पढ़ें- UP By Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा झूठ-फरेब से वोट लेना चाहती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक