Ghaziabad News. गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाली खुशी ने पुरानी परंपराओं को तोड़ दी है. मेरठ से बीटेक कर रही खुशी ने अपनी शादी पर दूल्हे की तरह अपने घर पर घुड़चढ़ी कर निकली.

घर वालों ने खुशी की घुड़चढ़ी बेहद ही शानदार तरीके से निकाली. वह घोड़ी पर बैठकर चल रही थीं, आगे-आगे रिश्तेदार बाजे-गाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे. खुशी ने बताया कि वह यह मिथ तोड़ना चाहती ‌थीं कि दुल्हा ही घुड़चढ़ी करता है. खुशी ने कहा कि अगर दुल्हन का मन हो तो वह भी यह रस्म कर सकती है, इसलिए उसने यह फैसला किया. खुशी की शादी शुक्रवार को भोपुरा में आईजीएल में कार्यरत शिवम से हुई है.

इसे भी पढ़ें – शादी की खुशियां अचानक मातम में बदली, दूल्हे को वरमाला पहनाते ही हुई दुल्हन की मौत

दुल्हन खुशी ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले अपनी मामी की घुड़चढ़ी नागपुर में देखी थी. उन्होंने तभी मन बना लिया था कि वह भी अपनी शादी पर भी घुड़चढ़ी करेंगी. खुशी के पिता प्रमेंद्र शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-3 राजेंद्र नगर में रहते हैं. शादी से पहले उनकी बेटी खुशी ने जैसे ही उनसे अपनी इच्छा जताई तो वह मना न कर सके.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक