रायपुर. ठंडे पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाले सकुलेन्ट पौधे हैं. ये खूबसूरत, सदाबहार तथा बहुवर्षीय होते हैं. कठिन परिस्थितियों पानी की कमी, अत्यधिक ठंड, पाला, पथरीली मिट्टी आदि को झेलने वाला पौधा सुख-समृद्धि प्रतीक होता है. मां लक्ष्मी कमल पर विराजती हैं, उनके हाथ में भी कमल होता है, ऐसे में कमल का फूल उन्हें बेहद पसंद होता है और यह बात हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मां लक्ष्मी को सबसे प्यारा है लक्ष्मी कमल का पौधा.

माना जाता है कि जिस घर में लक्ष्मी कमल का पौधा लगाया जाता है, उस घर में संपन्नता जरूर आती है. वहीं लक्ष्मी कमल के साथ ही विष्णु कमल का पौधा भी लगाना चाहिए. माना जाता है कि लक्ष्मी और विष्णु कमल का पौधा लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. ये दोनों ही पौधे घर से नकारात्मकता को निकाल देते हैं. इतना ही नहीं घर की आर्थिक तंगी भी इस पौधे को लगाने से कम हो जाती है. इस पौधे को लगाने मात्र से घर या दुकान का वास्तुदोष कम होता है. साथ ही धन का नुकसान नहीं होता है. इस पौधे को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है इसलिए यदि आपके घर में ये पौधा होगा तो आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी. Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …

विधि विधान से लगाएं लक्ष्मी कमल का पौधा

माना जाता है कि लक्ष्मी कमल का पौधा लगाने के कुछ नियम है. इस पौधे को निश्चित दिशा में लगाने पर ही इसका फल मिलता है. इस पौधे को घर के पूजा के स्थान या फिर मेडिटेशन रूम में लगाना सबसे बेहतर रहता है. वहीं घर के गार्डन में भी इस पौधे को लगाना चाहिए. ज्यातिषियों के अनुसार घर की तिजोरी या जहां आप रुपए रखते हैं, उसके पास उत्तर दिशा में इसको लगाना भी अच्छा फल देता है. इस पौधे को उत्तर पूर्व दिशा यानी कि ईशान कोण में लगाना भी फायदेमंद होता है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस पौधे को लगाने के कुछ समय बाद ही इसका असर साफ नजर आने लगता है. घर में सुख, समृद्धि बढ़ती है. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

लक्ष्मी कमल के प्रकार

  1. सेम्पर्विवम ‘रीटा जेन’
  2. सेम्पर्विवम हेफ़ेली ‘बैंगनी धुंध’
  3. सेम्पर्विवम ‘मैग्निफिकम’
  4. सेम्पर्विवम ‘विंडस्टिल’
  5. सेम्पर्विवम ‘रास्पबेरी आइस’
  6. सेम्पर्विवम ‘पैसिफिक ब्लू आइस’
  7. सेम्पर्विवम ‘रेनहार्ड’
  8. सेम्पर्विवम कैलकेरियम ‘ग्रीनी’
  9. सेम्पर्विवम ‘जेड रोज’
  10. सेम्पर्विवम ‘पिपिन’
  11. सेम्पर्विवम ‘चमकते अंगारे’
  12. सेम्पर्विवम ‘एंगल्स’
  13. सेम्पर्विवम ‘कारमेन’
  14. सेम्पर्विवम ‘ग्रीन व्हील’