whatsapp

World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. किसी भी सब्जी में आलू डालने से उसका स्वाद बढ़ जाता है. सब्जियों के राजा की कीमत बाजारों में बेहद कम होती है. आमतौर इसकी कीमत में 5 रुपये से लेकर अधिकतर 35 रुपए तक का उतार-चढ़ाव देखा जाता है. आज हम आपको ऐसे आलू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 100 या 200 रुपए किलो नहीं बल्कि 50,000 रुपए किलो के करीब है.

ला बोनोटे आलू है सबसे महंगा

इस 50 हजार के आलू का नाम Le Bonnotte है. यह भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में उगाई जाने वाली आलू की एक प्रजाति है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे खासकर फ्रांस के द्वीप Ile de Noirmoutier पर उगाया जाता है. इस आलू की खेती के लिए एक खास तरह की रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. इसे उगाने के लिए समुद्री शैवाल को इसके खाद के तौर पर उपयोग में लिया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Le Bonnotte की खेती सिर्फ 50 वर्ग मीटर की भूमि पर ही की जाती है.  Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …

क्यों है इतनी खास

बता दें कि इसके आधा किलो के लिए आपको करीब 250 यूरो की कीमत चुकानी पड़ती है यानी करीब 22 हजार से 23 हजार रुपए. बीच-बीच में इस आलू की कीमत घटती-बढ़ती रहती है. Read More – Breakfast Recipe : नाश्ते में बनाएं टेस्टी दलिया टिक्की, जानें इसकी रेसिपी …

आपको जानकर हैरानी होगी कि Le Bonnotte सालभर में बस 10 दिन ही मिल पाता है. नमकीन स्वाद वाले इस आलू का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में सलाद और सूप बनाने के लिए किया जाता है. यह कई बीमारियों के खिलाफ असर दिखाता है.

Related Articles

Back to top button