MCD Polls Voting Today News: दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों के लिए आज वोटिंग हो रही है. MCD चुनाव में आज 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

MCD चुनाव में 1,349 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. MCD चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और शाम 5.30 बजे तक चलेगी. वोटों की गिनती सात दिसंबर को होगी. MCD चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

MCD चुनाव में 1.45 करोड़ लोग वोट डालेंगे DELHI MCD ELECTION 2022

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,45,05,358 है. इसमें से 78,93,418 पुरुष मतदाता और 66,10,879 महिला मतदाता और 1,061 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मालूम हो कि उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के एकीकरण के बाद एमसीडी का यह पहला चुनाव है. हर वार्ड में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा कड़ी है.

3356 बूथ संवेदनशील घोषित DELHI MCD ELECTION 2022

चुनाव आयोग के मुताबिक 493 जगहों पर 3356 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लगभग 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड, अर्धसैनिक बल और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को एमसीडी चुनाव के लिए तैनात किया गया है.

दिल्ली में 68 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए DELHI MCD ELECTION 2022

बता दें कि दिल्ली में 68 पोलिंग बूथ को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है. वहीं, 68 मतदान केंद्रों को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है. मालूम हो कि पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी ने कुल 270 वार्डों में से 181 वार्डों में जीत हासिल की थी. 2 सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के कारण मतदान नहीं हो सका. वहीं, आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्डों में जीत दर्ज की थी. पिछले MCD चुनाव में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus