चंद्रकांत देवागंन, दुर्ग. मोबाइल दुकान में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते दो बुकीज को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद, मोबाइल और लेपटॉप सहित लाखों रुपये की सट्टा पट्टी बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पकड़े गये आरोपियों का नाम प्रखर जैन और सुमित सेठिया है, जो कि दुर्ग के सराफा बाजार में सट्टा खिला रहे थे. वही इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे है. इन चारों आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाया जाता था.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्ग के सराफा बाजार स्थित कुशल मोबाइल दुकान में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस दुकान में घेराबंदी कर छापा मारा. इस छापेमार कार्रवाई के दौरान दो व्यक्ति को मौके पर ही सट्टा खिलाते मिले. जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये नगद, 6 मोबाइल और एक लेपटॉप और लाखो रूपये की सट्टा पट्टी बरामद की है. पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

बतादें कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला रखा है. इसी का नतीजा है कि पिछले एक महिने में 5 जगहों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके पुलिस अब तक इस अपराध से जुड़े सबसे बड़े नेटवर्क तक पहुँचने में नाकाम रही है.