Stock Market Opening : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. सुबह 10 बजे की बात करें तो सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 62520.21 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी (NIFTY) भी करीब 100 अंकों की गिरावट के बाद 18595.85 पर बना रहा. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 81.25 पर पहुंच गया.
BSE का Sensex 62865 के स्तर पर खुला. वहीं, Nifty की शुरुआत 18719 से हुई थी. Sensex करीब 150 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 62715.36 पर और Nifty 29 अंक (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 18668 पर कारोबार कर रहा था. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी Sensex और Nifty गिरावट के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों में आज सकारात्मक रुख देखने को मिला है. दिन के कारोबार में भारतीय बाजार में तेजी रहने की संभावना है.
416 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बता दें कि शुक्रवार को 8 कारोबारी दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स करीब 416 अंक (0.66 फीसदी) की गिरावट के साथ 62868.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 116.40 अंक (0.62 अंक) की गिरावट के बाद 18696.10 पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार बढ़त बना रहे सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty) ने अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. वहीं, विभिन्न एशियाई बाजारों में अभी भी हल्की बढ़त है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 9.93 अंक (0.04 फीसदी) की बढ़त के साथ 27787 पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :
- पंजाब में ठंड का कहर जारी, स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील
- कलयुगी बाप ने बेटी के साथ खेला खूनी खेल: तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्याकांड की वजह…
- ‘अगर क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान भर देता’, BPSC आंदोलन को लेकर हो रही राजनीति पर तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को लपेटा
- Dhanashree से तलाक की खबरों के बीच Yuzvendra Chahal ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- खामोशी सबसे गहरी आवाज है …
- Satya Nadella Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फिर भारत के लिए ये बड़ा ऐलान