शब्बीर अहमद,भोपाल/मुकेश मेहता,बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हरदा और सीहोर जिले के निरीक्षण पर पहुंचे, जहां ‘मामा’ टीचर बन गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीचर बनकर बच्चों के बीच पहुंचकर हालचाल जाना. सीएम ने बच्चों को पढ़ाई करवाई, क्रिकेट खेला और गेंद फेंकी. हरदा में स्कूल निरीक्षण के दौरान ‘मामा’ बच्चों के रंग में रंग गए.

सीहोर पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सीहोर जिले के बुधनी व नसरूल्लागंज ब्लॉक के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि कलेक्टर की पहल पर शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर 1500 से ज्यादा टीवी सेट खरीदे हैं. अब पूरे जिले में 12वीं की क्लास स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित हो जाएगी. क्लास में टेलीविजन भी होगा उसके माध्यम से शिक्षा ढंग से दी जाएगी. धीरे-धीरे कोशिश हो रही है कि कुछ स्कूलों में हर क्लास स्मार्ट क्लास हो जाए.

एक्शन मोड में CM शिवराज: इस जिले की राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी-कर्मचारियों में मची खलबली

मुख्यमंत्री शिवराज ने छीपानेर से हरदा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क और पुल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सीहोर और हरदा जिले को जोड़ने वाला यह पुल मेरा महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर नाराजगी जताई और समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि यह काम दिसंबर के अंत तक पूरा करें. 5 जनवरी को इसका मैं लोकार्पण करूंगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने छीपानेर, जिला सीहोर में राशन दुकान का औचक निरीक्षण कर राशन वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सीहोर के छीपानेर में औचक निरीक्षण के दौरान छीपानेर लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से छीपानेर से सीहोर और देवास जिले के 69 गांव में सिंचाई होगी.

MP में ‘जेठालाल’ चंपकलाल गढ़ा: बांधवगढ़ पहुंचे तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी, टाइगर रिजर्व में लिया सफारी का आनंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus