नई दिल्ली . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंन्त्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पूरे वर्ष भर छत्तीसगढ़ के हर गांवों में स्थानीय बोली में गांधी जी के दर्शन और योगदान के बारे में बताया जाएगा । मुख्यमंन्त्री डॉ रमन सिंह आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की राष्ट्रीय समिति की बैठक में बोल रहे थे । बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , कैबिनेट मंत्रीगण और अन्य राज्यों के मुख्यमंन्त्री भी उपस्थित थे ।
डॉ रमन सिंह ने बताया की गांधी जी की 150 वीं जयंती मनाने के लिये छत्तीसगढ़ में एक राज्यस्तरीय समिति का गठन किया जायेगा । राज्य में वर्षभर गांधी जी के दर्शन के अनुरूप अस्पृश्यता निवारण , जातिवाद मिटाने , आपसी बंधुत्व बढ़ाने , स्वरोजगार , कुटीर उद्योग , खादी को बढ़ावा आदि पर आधारित कार्यक्रम किये जायेंगे ।
राज्य के स्कूल और कॉलेज में गाँधीजी के योगदान पर आधारित प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इससे युवाओं को देश को आजादी दिलाने में गाँधीजी के योगदान के बारे में जानकारी मिलेगी ।