रायपुर. अवैध वेंडरों के खिलाफ लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम रंग लाई है और अब आपको रायपुर रेलवे स्टेशन में ढ़ूंढ़ने से भी अवैध वेंडर नहीं मिलेंगे. दरअसल रायपुर रेलवे स्टेशन पिछले कई महीनों से लगातार आरपीएफ और कमर्शियल विभाग की टीम इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. लेकिन बावजूद इसके ये अवैध यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए घटिया अंडा बिरयानी का खेल चला रहे थे.
घटिया इसलिए क्योंकि कई यात्रियों ने यहां अंडा बिरयानी खाने के बाद तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन में बिकने वाले इस अंडा बिरयानी की खाद्य पदार्थ की क्वालिटी का चेक नहीं किया गया था. यही कारण है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में अंडा बिरयानी खाने के बाद बीमार हो रहे थे. लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक अवैध वेंडर लोधीपारा इलाके में किराये का घर लेकर वहीं से अंडा बिरयानी का पूरा गिरोह संचालित कर रहे थे.
इनके हौंसले इतने बुलंद हो गए थे कि इन्हें आरपीएफ की उस क्राइम ब्रांच से भी डर नहीं लगता था जिन्हें इनके खिलाफ ही कार्ऱवाई करनी थी और ये बकायदा उनके दफ्तर के सामने ही अपनी अवैध वेंडिग का खेल चला रहे थे. हालांकि सूत्रों से अब लल्लूराम को जानकारी मिली है कि ये गिरोह रात 2 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक अवैध वेंडिंग कर रहा है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम की ये मुहिम जारी रहेगी.