जयपुर. राजस्थान में अब रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी कमी आने लगी है. दिन में हल्की सर्द हवाएं चल रही हैं. उदयपुर, गंगानगर, अजमेर, अलवर में पिछले कुछ दिनों में दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर, सीकर, कोटा और उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
इधर, बीकानेर, चूरू, अलवर, फतेहपुर, करौली और कोटा में रातें और ठंडी हो गई हैं. बीकानेर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 8.6 पहुंच गया. यह इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा. इससे पहले 30 नवंबर को बीकानेर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इसके अलावा नागौर में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कोटा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.6 पर दर्ज हुआ. उत्तरी भारत से सर्द हवाएं आने से शीतलहर की स्थिति बनने लगी है. Read More – 55 साल की उम्र में 20 का दिखता है ये Model, Physique देख हैरान हैं लोग, ऐसे रखते हैं खुद Fit …
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में ठंड का दौर बना रहेगा. दिन और रात के तापमान में कई शहरों में दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है. उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं के आगमन से मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट में पिछले तीन दिनों में सारे शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. बाड़मेर, फलौदी जैसे गर्म इलाकों में भी दिन में पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर है. गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, धौलपुर और अलवर में तो कल दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा. जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने लोगों को दिन में भी भरी धूप में भी हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है.
दूसरी तरफ, माउंट आबू के लोगों को दो दिन लगातार पारा शून्य में रहने के बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. यहां रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे पहले आबू में पारा शून्य पर दर्ज होने से बर्फ जमी थी. माउंट आबू के अलावा सीकर के फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. सीजन में ये दूसरा समय है जब फतेहपुर में पारा 2 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …
पिछले साल भी दिसंबर में ऐसी स्थिति बनी थी. न्यूनतम तापमान सभी शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच थे, लेकिन दिन के अधिकतम तापमान अधिकांश शहरों में 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच थे. इस बार रात का तापमान गिरने के पीछे कारण लंबे समय से लगातार आ रही उत्तरी हवा मानी जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक