राकेश चतुर्वेदी/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री निवास में सीएम ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें सीएस, डीजीपी, एसीएस फॉरेस्ट, हेड ऑफ फॉरेस्ट, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सहित सागर कमिश्नर, आईजी, पन्ना कलेक्टर, एसपी, डीएफओ और पन्ना एसीएस फॉरेस्ट जीएस कंसोटिया शामिल हुए हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आज उत्तर वन मंडल के देवेंद्र नगर रेंज के विक्रमपुर गांव के पास एक बाघ का शव पेड़ से लटका मिला है। बाघ के गले में तार का फंदा लगा था और वह पेड़ से फंसा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बाघ ने आत्महत्या की हो।
यह अपने आप में पहला आश्चर्यजनक मामला है। पन्ना में जितने भी बाघों के शिकार हुए हैं उसने यह अलग तरीके से सामने घटना आई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर टाइगर की मौत की जांच की। घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बाघ के शिकार की आशंका जताई जा रही हैं वहीं अब सीएम भी इस मामले में सख्त नजर आ रहे हैं।
वहीं पन्ना में टाइगर की मौत के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि एसपी, कलेक्टर और वन विभाग के अफसरों से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक