अमृतांशी जोशी,भोपाल। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश से बाघों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. देश भर में सबसे अधिक बाघों की मौत टाइगर स्टेट एमपी में ही हुई है. प्रदेश में एक साल में 32 टाइगर की मौत हुई है. NTCA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. आज पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव तार के फंदे में लटका मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में पूरे देश में 99 टाइगर की मौत हुई है. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 31 मौत के मामले नवंबर तक, दिसंबर में 1 और टोटल 32 बाघ की मौत हो चुकी है. पहली मौत मादा टाइगर की 8 जनवरी 2022 को बांधगढ़ में दर्ज हुई थी. सबसे अधिक जान भी बांधवगढ़ में हुई है.

MP में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: शिवराज सरकार चला रही ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना’, 4596 युवाओं का चयन और 8 हजार मिलेगा वेतन

NTCA के अनुसार पिछले 10 साल में जुलाई 2022 तक 270 टाइगर की मौत मध्यप्रदेश में हुई. 10 साल में 66 सबसे अधिक टाइगर की मौत बांधवगढ़ में दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट वन विभाग के लिए मुसीबत बन सकती है. बाघों के संरक्षण पर सवाल उठ रहे हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत से एमपी का टाइगर स्टेट का दर्जा खतरे में पड़ गया है.

बैतूल में जिंदगी बचाने की जंग! खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने 17 घंटे से रेस्क्यू जारी, CM शिवराज खुद कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

बता दें कि मंगलवार को मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उत्तर वन मंडल के देवेंद्र नगर रेंज के विक्रमपुर गांव के पास एक बाघ का शव पेड़ से लटका मिला है. बाघ के गले में तार का फंदा लगा है और वह पेड़ से फंसा हुआ है. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बाघ ने आत्महत्या की हो. हालांकि शिकार की आशंका जताई जा रही है.

टाइगर फांसी पर लटका VIDEO! MP में तार के फंदे में लटकता मिला बाघ का शव, अजीबो-गरीब घटना देख वन विभाग में मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus