न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सुरक्षाकर्मियों ने वेतन ना मिलने पर मोर्चा खोल दिया है। प्राइवेट कंपनी मेसर्स युवा शक्ति सिक्योरिटी सर्विसेस के अंतर्गत काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने उन्हें 6 माह से वेतन नहीं दिया है। जिसके चलते वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

पति ने उठाया खौफनाक कदम: धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

सुरक्षा गार्डों ने यह भी आरोप लगाया कि पैसा मांगने पर कंपनी के द्वारा उन्हें काम से निकालने की धमकी भी दी है। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि जब तक आगामी सम्पूर्ण वेतन नहीं मिलता तब तक कार्य बंद रहेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अधिकारी एवं फर्म युवा शक्ति सिक्योरिटी सर्विसेस भोपाल की होगी।

Exclusive: टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में एक साल में 32 बाघों की हुई मौत, 10 साल में 270 टाइगर्स की गई जान, सवालों के घेरे में वन विभाग

12 आरोपियों को 5-5 साल की सजा

इधर, अनूपपुर जिले में ही कूटरचना कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में 12 आरोपियों को कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 2-2 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल, 2 जुलाई 2007 को ग्राम औढ़ेरा के लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि पटवारी आरोपी शहजाद अली द्वारा मप्र शासन और वन विभाग की जमीन सर्वे नं. 131, 132, 133, 134, 135, 137, 139, 141, 144 के खसरे में कूटरचना करके कुल 67.869 भूमि के रकबे में बढोतरी कर दी गईं। आरोपीगण बेसहनी बाई राठौर, कल्याणदास राठौर, राधा बाई राठौर, बल्देव प्रसाद राठौर, मोहन सोंधिया, मोलिया, भोग्गल राठौर, अच्छेलाल यादव, लल्ला, गया प्रसाद यादव, काशी प्रसाद राठौर और विश्वनाथ के नाम भूमिगत के रूप में कूटरचना कर दर्ज किए गए थे। इस मामले की विवेचना के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के न्यायालय ने सभी आरोपियों को 5-5 वर्ष का कठोर कारावास और 2-2 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी शहजाद अली, मोहन, रामसेवक यादव, रामदास राठौर की मौत होने की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी।

पन्ना में बाघ की मौत पर CM शिवराज सख्त: अफसरों की बुलाई आपात बैठक, इधर सांसद VD शर्मा बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus