नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल देर रात आए आंधी और तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है. दोनों राज्यों में लोगों की मौत का आंकड़ा 96 तक पहुंच गया है. अकेले उत्तर प्रदेश में 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजस्थान में 32 लोग असमय काल के गाल में समा गए हैं. यूपी सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं आंधी-तूफान के कारण सिर्फ लोगों की ही मौत नहीं हुई है, बल्कि 150 से ज्यादा पशु भी मारे गए हैं.

राजस्थान में आंधी-तूफान के कारण हुई मौतों पर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देशित किया है. इधर मौत से व्यथित कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन की पार्टी रद्द कर दी है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है.

वहीं आंधी-तूफान से करीब 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. वहीं फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

मौसम विभाग की गलत भविष्यवाणी

इधर मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल गलत साबित हो गया. क्योंकि मौसम विभाग ने 1 मई से 4 मई के दौरान पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में तूफान का अंदेशा जताया था, जबकि आंधी-तूफान ने उत्तरी राज्यों में तबाही मचाई.