रायपुर. सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही ये तस्वीरें भले ही आपको ये फटे जींस की लग रही हों मगर ये इतना ही नहीं है…इस जींस में जेब और जिप के शिवाय भी बहुत कुछ है. इस रिप्ड जींस की कीमत 11 हजार रुपए से शुरू होती है. भले ही इस फटे जींस की कीमत जानकर आपका कलेजा फट जाये मगर यह सच है. वैसे भी रिप्ड जींस की कीमत साधारण जींस से ज्यादा ही होती है.
यदि आपने फैशन के इस मिजाज को समझ लिया तो हमें यकीन है कि आप भी ये जींस पहनना शुरू कर देंगे. दरअसल ये एक तरह का फैशन बन चुका है. पुराने रूढ़ियों और मिथकों को तोड़ने समय-समय पर नए-नए ट्रेंड बनते-बिगड़ते रहते हैं. यदि आप इस फैशन के दौर में इसके साथ चलने के आदी हो गए हैं या इसके साथ चलने की माद्दा या सोच रखते हैं तो ये जींस आपको भी बहुत भा सकता है. आप भी ये जींस ऑनलाइन आर्डर कर मंगा सकते हैं. आपको याद होगा कुछ दिनों पहले ब्रैंड ज़ारा की रिप्ड जींस सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस जींस को लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीटर पर चुटकी ली थी. इस जींस का क्रेज़ ऐसा हुआ कि यह यूथ के बीच बहुत पॉपुलर हुई और आज भी कई लोग इसे पहने हुए नज़र आ जाते हैं. लेकिन अब इस जींस से भी ज्यादा फटी डेनिम मार्केट में आ गई है. इसे नाम दिया गया है एक्सट्रीम कट आउट जींस.
यह जींस लॉस एंजेल्स के डेनिम ब्रैंड कारमर की है. इनकी वेबसाइट पर यह जींस सेल के लिए अवेलेबल है. यह एक्सट्रीम कट आउट जींस सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी इतनी ही फटी हुई है और इसकी कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे. जी हां, इस एक्सट्रीम कट हाई रेज़ जींस की कीमत है 168 डॉलर यानी लगभग 11 हज़ार से शुरू होता है.
कहां से शुरू हुआ फैशन?
जींस को सबसे पहले 1970 में डिजाइन किया गया था. इसे एक जर्मन बिजनेसमैन लोइब स्ट्रॉस ने डिजाइन किया था. उन्होंने इसका नाम लेवी रखा था और स्ट्रॉस ने ही डेनिम ब्रांड की शुरुआत की थी. उन्होंने रेशेदार कॉटन के कपड़ों को मिलाकर एक ट्राउजर तैयार किया, जो एक वर्किंग मैन पर काफी सूट करता था. इसके अलावा उन्होंने इसका रंग गहरा नीला कर दिया.
इसके बाद जीन्स में रिप्ड ट्रेंड शुरू हुआ. हालांकि उस दौर में इसका काफी विरोध भी हुआ और लोगों ने इसका मजाक भी बनाया. डेनिम ने सोसाइटी के सामने इसे एक नए फैशन के तौर पर रख दिया था. लेकिन इस तरह के फैशन को असली किक तब मिली जब हॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज ने इसे अपनाया. इसके बाद लोग अपनी जींस को खुद ही फाड़ने या काटने लगे. हालांकि इसके बाद डेनिम ने इस तरह की रिप्ड जीन्स काफी तादाद में बनाना शुरू कर दिया.