सैफई। उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है. शिवपाल यादव की पार्टी का सपा में विलय हुआ है. शिवपाल यादव ने सपा का झंडा स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव के परिणाम को लेकर डिप्टी CM का ट्वीट, भविष्य के लिए निर्णायक संदेश होंगे उपचुनाव के परिणाम

उपचुनावों में भारी बढ़त के बाद शिवपाल की पार्टी प्रसपा का सपा में विलय हो गया है. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को सपा का झंडा सौंपा और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल यादव ने कहा कि आज से हम दोनों (PSP और समाजवादी पार्टी) एक हो गए हैं, हम सही समय का इंतज़ार करे थे। आज से हमारी गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रहेगा.

इसे भी पढ़ें- मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचकर शिवपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- नेताजी का जलवा कायम है

प्रचंड बढ़त के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव इटावा पहुंचे. सबसे पहले अखिलेश यादव मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचे. जहां अखिलेश ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद वह सीधे चाचा शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus